बड़ी समस्या-एक्सप्रेस ट्रेनों के सिसवा में ठहराव की हुई मांग

अमृतभारत,जननायक,हमसफ़र,चम्पारण एक्सप्रेस का सिसवा में ठहराव अति आवश्यक



 केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन देते         व्यापार मंडल के पदाधिकारी

स्टेट न्यूज़ इंडिया

महराजगंज/सिसवा बाजार

प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी व अनिल जायसवाल की समस्यात्मक खबर


सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। व्यापारिक दृष्टिकोण में भी सिसवा रेलवे स्टेशन से रेल विभाग को अच्छी खासी कमाई होती है। कोरोना काल मे एक्सप्रेस ट्रेनों के बंद होने के जब पुनः ट्रेनें सुचारू रूप से चलने लगी तो सिसवा में ठहराव बन्द कर दिया गया। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का यहाँ ठहराव भी था लेकिन अकारण ही उन ट्रेनों का ठहराव सिसवा में बन्द कर दिया गया। ऐसे में उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मिल कर के सिसवा बाजार में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15557/58 जो दरभंगा अयोध्या होते हुए आनन्द विहार दिल्ली जा रही है ,इस ट्रेन के ठहराव सहित जननायक एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, चम्पारण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांगों को लेकर के एक ज्ञापन सौंपा। इस मांग पत्र में व्यापारियों ने बताया कि सिसवा बाजार से हो कर गुजरने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का सिसवा स्टेशन पर ठहराव होना नितांत आवश्यक है क्योंकि सिसवा बाजार गोरखपुर- नरकटियागंज रेल खण्ड पर प्रमुख स्टेशन है । यही नहीं सिसवा से भगवान बुद्ध का ननिहाल देवदह लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का जनपद नवलपरासी लगभग 40 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ से प्रति दिन सैकड़ो यात्रियों व व्यापारियों का सिसवा में आना जाना है। सिसवा में चीनी मिल,दर्जनों विद्यालय व अस्पताल होने से सिसवा में अगल बगल के दुसरे जनपदों के विद्यार्थियों एवम व्यापारियों का प्रतिदिन आना जाना है ।सिसवा बाजार एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है एवं यहाँ के व्यापारियों के लिए रेलवे मुख्य साधन है ।रेलवे विभाग को भी यहाँ पर टिकट बिक्री से लाखों रुपये की आमदनी होती है जिससे रेलवे को आर्थिक रूप से लाभ मिलता है। सिसवा बाजार प्रदेश की बहुत पुरानी गल्ला,कपड़ा व अन्य सामानों का व्यापारिक केंद्र है इसलिए सिसवा बाजार में अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव होने से व्यापारी दरभंगा,अयोध्या व आनन्द विहार दिल्ली से जुड़ेंगे जिससे व्यापार सुगम होगा एवं रेलवे को आय के रूप में फायदा मिलेगा।महराजगंज के सिसवा में अमृत भारत ट्रेन के ठहराव होने से पूरे जनपद महराजगंज से प्रभु श्रीराम के भक्तगण सिसवा से ही अयोध्या धाम के लिए जा सकेंगे। अपने मांग पत्र में अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव के साथ साथ गोरखपुर नरकटियागंज के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग,जननायक एक्सप्रेस ट्रेन 15211 अप के ठहराव की मांग जो पहले होता था पर अब नही हो रहा है,ट्रेन न 12537/38 मंडुआडीह एक्सप्रेस का स्टापेज है मगर आरक्षण खत्म कर दिया गया उक्त ट्रेन का आरक्षण शुरू किया जाए । प्रतिनिधिमंडल में जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल,हरिराम भालोटिया, शिवजी सोनी ,योगेश जायसवाल,काली प्रसाद व अनिकेत सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।


सिसवा में गुड साइडिंग की व्यवस्था की जाए ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके व उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाय


                      व्यवसायी सुभाष बंका



                     व्यवसायी राजेश अग्रवाल



                     व्यवसायी इसरत अली लारी



                     व्यवसायी मनोज सुल्तानिया

 सिसवा के प्रमुख व्यवसायी सुभाष बंका, राजेश अग्रवाल, मनोज सुल्तानिया व इसरत अली लारी ने आनन्द पब्लिक समाचार पत्र के संवाददाता अनिल जायसवाल से बताया कि सिसवा रेलवे स्टेशन से हम सभी व्यापारी भाइयों का सामान अन्य क्षेत्रों से सुगमता से आया करता था और व्यापारियों के साथ आम जनमानस भी दूर दराज के क्षेत्रों में सुगमता से आते जाते रहे हैं। ऐसे में सिसवा में ट्रेनों का ठहराव अति आवश्यक है।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त